कोरोना वायरस के चलते कनाडा ने अपने एथलीटों को ओलंपिक में भेजने से मना कर दिया है। इसी के साथ इस बार ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का एलान करने वाला पहला देश कनाडा हो गया।

ओटवा (आईएएनएस)। कनाडा ने फैसला किया है कि वे अपने एथलीटों को कोरोनो वायरस महामारी के कारण 2020 टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों में नहीं भेजेंगे। एक बयान में, कनाडाई ओलंपिक समिति ने रविवार रात घोषणा की कि वह टीमों को टोक्यो नहीं भेजेगी। जब तक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होने वाले खेलों को एक साल के लिए स्थगित न कर दिया जाए। "कैनेडियन ओलंपिक समिति (सीओसी) और कैनेडियन पैरालिम्पिक कमेटी (सीपीसी), को अपने एथलीट, राष्ट्रीय खेल संगठनों और कनाडा सरकार द्वारा इस फैसले पर समर्थन मिला है।

एक साल तक स्थगित करने की मांग

कनाडा की ओलंपिक कमेटी ने अपने इस फैसले के बारे में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सूचित कर दिया है और उनसे अपील की है एक साल के लिए खेलों को स्थगित कर दिया जाएग। यही नहीं सीओसी का यह भी कहना है कि खेलों को पुनर्निर्धारित करने वाली सभी परेशानियों का हल निकालने में वे पूरी मदद करेंगे। हमारे एथलीटों और विश्व समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है।

#TeamCanada will not send athletes to Games in summer 2020 due to COVID-19 risks.
🔗https://t.co/AKmI2rbyeO pic.twitter.com/8McEbgirVp

— Team Canada (@TeamCanada) March 23, 2020एथलीटों की सुरक्षा जरूरी

बयान में कहा गया कि यह सिर्फ किसी एथलीट की सुरक्षा के बारे में नहीं बल्कि बाकी लोगों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है। कोविड के खतरे को देखते हुए हम अपने एथलीटों को रिस्क में नहीं डाल सकते। साथ ही उनके परिवार का ख्याल रखना भी हमारी पहली प्राथमिकता है। बता दें कोरोना के चलते पूरी दुनिया में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया ने भी किया इंकार

ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति (एओसी) ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस प्रकोप के कारण 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी टीम नहीं भेजेंगे। एओसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट कैरोल ने कहा कि एओसी के कार्यकारी बोर्ड ने हाल के दिनों में महामारी के साथ बदलती परिस्थितियों के कारण अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सलाह का इंतजार किए बिना अपना निर्णय लिया है।

भारत ने अभी नहीं लिया फैसला

कनाडा के ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने पर भारतीय ओलंपिक समिति से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या भारतीय एथलीट भी इसमें नहीं खेलेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल ने कहा, 'आईओए को इस बात का पता चला है कि कनाडा अपने एथलीटों को नहीं भेज रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी सवाल खड़े किए हैं मगर अभी तक भारत ने कुछ निश्चित नहीं किया है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari