कनाडा में एक सिख ने अपनी पगड़ी के सहारे नदी में डूबती लड़की की जान बचा ली। सिख की इस बहादुरी और सूझबूझ को देखकर सोशल मीडिया पर उसकी जमकर प्रशंसा हो रही है।

पगड़ी को बना लिया रस्सी
65 साल के अवतार होथी जो कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहते हैं, उन्होंने अपने फॉर्म हाउस के नजदीक बहने वाली नदी नॉर्थ थॉम्पसन नदी में एक नाबालिग लड़की को तब डूबने से बचा लिया जब वह लड़की नदी में गिर गई थी। होथी जब नदी किनारे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला पानी के बहाव के साथ संघर्ष कर रही है और वो तुरंत ही वहां पहुंच गए और अपनी पगड़ी को रस्सी बनाकर लड़की को बचा लिया। हमने पगड़ी को एक रस्सी के रूप में यूज किया क्योंकि यह मजबूत होती है।
और कुछ नहीं था सहारा
अवतार होथी के बेटे पॉल का कहना है कि उसे अपने पिता पर गर्व है। सीबीसी न्यूज के साथ बात करते हुए पॉल ने बताया, 'हम मदद के लिए अपने आस-पास के वृक्षों की शाखाएं देख रहे थे और उन्होंने (उसके पिता) तुरंत ही अपनी पगड़ी निकाली और उसे पानी में फेंक दिया जिसके सहारे लड़की को पानी से बाहर निकाल लिया।'
लड़की की बच गई जान
पॉल ने बताया उस लड़की की उम्र लगभग 14-15 साल की थी। वो खुद नहीं जानती थी कि वो कैसे पानी में गिर गयी। पॉल ने बताया, 'पानी काफी ठंडा था और ठंड़े पानी की वजह से लड़की की हालात काफी खराब हो गई थी। हमने उसे तुरंत ही बाहर निकाल कर गर्मी के लिए उसे कंबल दिया।' उसने बताया कि उसके बाद लड़की को उसके माता पिता को सुरक्षित सौंप दिया गया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari