Cancer horoscope 2020: चंद्र पंचांग के अनुसार ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी' ने कर्क Cancer राशि वालों का सालाना राशिफल बताया है। इसे पढ़कर जानें कि आपके लिए कैसा रहेगा साल 2020.

कर्क (Cancer Horoscope 2020) के लिए कैसा रहेगा साल 2020

जनवरी
आपके किसी पुराने मामले का निपटारा हो जायेगा। शत्रुओं के ऊपर विजय प्राप्त होगी। आलस्य के कारण कोई कार्य भी बिगड़ सकता है। पत्नी के साथ मीठी-मीठी नोंकझोंक हो सकती है। पूर्व निधार्रित कार्यों में में आकस्मिक विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। कुछ अल्पकालिक आर्थिक समस्यायें बनी रहेंगी, दैवी सहयोग से आपकी समय-समय पर रक्षा होगी। वरिष्ठ अधिकारियों की बात मानकर चलने में ही फायदा है।

फरवरी
पूर्वनियोजित कार्यों को मूर्तरूप देने में एवं कार्य व्यापार के सिलसिले में इतनी व्यस्तता रहेगी कि और कुछ सोच ही नहीं पायेंगे। परिणाम अभी भले न मिले लेकिन भविष्य में आज किये हुए कार्यों का फल बहुत मीठा लगेगा। रोजमर्रा की जिंदगी में खुशहाली रहेगी, पूर्वनियोजित कार्यों का फल मिल सकता है।

मार्च
समय बहुत तसल्लीबख्श बीतेगा, कार्य व्यापार में लाभ परिवार के लोगों की निष्ठायें तो साथ होंगी ही, मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होगा, परन्तु भूल कर भी आवश्यकता से अधिक यकीन करना किसी पर ठीक नहीं है। आध्यात्मिक पक्ष भी कुछ मजबूत रहेगा।

अप्रैल
प्रभाव क्षेत्र में जबरदस्त बढ़त हासिल होगी, एक अहम बात जो पूरी तौर पर आपके हक में है, कि जो बात काफी दिनों से अपनी &दिलोजान की जीनत&य से कहना चाहते थे, उसके लिये माकूल वक्त हैं, सलीके से अपनी बात रखिये, सफल होगे।

मई
अपने व्यापार में तथा अपनी अर्थ व्यवस्था में गजब का सन्तुलन बनाकर रखेंगे। घर में किसी के आगमन से माहौल व्यस्त रहेगा। आशंकाओं से भरे समय में कुछ पल सुकून के व्यतीत होंगे। आय व्यय की स्थिति चिंताजनक रहेगी। व्यापार में अपनी पत्नी का नाम जोड़कर चार चांद लगा सकते हैं। कर्ज लेना व देना दोनों ही आपके लिए कष्टकारक हैं।

जून
आकस्मिक भागदौड़ और समस्याओं से घिरे रहेंगे, फिर भी पूर्ण प्रयासों के कारण शेयर और वायदा व्यापारों से लाभ होगा, परन्तु स्वास्थ्य की दृष्टि से समय प्रतिकूल रहेगा। संतान की ओर से चिंता रहेगी। समय अधिक सफल और लाभकारी रहेगा, किसी व्यवसाय परिवर्तन की योजना बनायेंगे, जो निकट भविष्य में भारी लाभ करायेंगे।

Gemini Annual Horoscope 2020: मिथुन राशि वाले, इस साल कहीं फायदा तो कहीं नुकसान होगा, वाहन से भी कष्ट हो सकता है

जुलाई
क्या समय है आपका, सितम ढा सकते हैं&य, कोशिश कीजिये, कामयाब होंगे, बस मेहनत का दामन मत छोंड़िएगा, शेयर बाजार में कमाई हो तो सकती है, बशर्ते कि हर लम्हा चाक-चैबन्द रहें, फायदा लीजिये, और चुप मत बैठिये, आगे के लिये निवेश करें, अहम बात यह है कि, अभी लम्बा सौदा डालने की कोई जरूरत नहीं।

अगस्‍त
वर्तमान में धैर्य और सतर्कता बनाये रखने की आवश्यकता है। आपकी जरा सी असावधानी अथवा लेखनी की भूल से हानि संभव है। कोई भारी लाभ मिलते-मिलते रह जाएगा। आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सेवारत व्यक्तियों के स्थान परिवर्तन अथवा किसी कारणवश आकस्मिक अवकाश ग्रहण करना पड़ेगा।

सितंबर
आप अपने व्यक्तित्व को निखारने में कामयाब होंगे, आलस्य तथा प्रमाद की स्थिति से दूर रहना हितकर होगा, किसी प्रतिस्पद्र्धा में शामिल होने पर फल आपके अनुरूप प्राप्त होगा। अशांन्त व उद्धिग्न रहकर भी बाह्य व्यवहार में नाटकीय प्रसन्नता का प्रदर्शन करते रहेंगे।

अक्‍टूबर
भविष्य के प्रति चिंतायें तो रहेंगी, पर अपनी बात किसी से नहीं कहेंगे, क्योंकि आप जान चुके हैं कि &रहिमन हिरदय की व्यथा मन ही राखो गोय, सुनि अठिलैहैं लोग सब बाँटि न लेहैं कोय&य, हर पल सतर्क रहने का समय है, जमीन-जायदाद या किसी कानूनी मसले पर स्थिति विवादास्पद हो सकती है, हो सकता है कि, उलझनों से बचने हेतु आप अपना समय दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में बितायें।

नवंबर
अधिक संघर्ष पड़ने पर भी परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बरकरार रहेगा, आप खुद कलात्मक कार्यों में विशेष रुचि लेंगे, और किसी अनूठे कार्य की तरफ मन का खिंचाव होगा। आत्मबल बढ़ेगा, महत्वपूर्ण योजना में आर्थिक लाभ, व्यक्तिगत संबंधों में सुधार, पुराने किसी फँसे हुए कार्य को कर लेने में आप सफल होंगे। प्रशासनिक सहयोग मिलेगा, और राजनैतिक क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा।

दिसंबर
सतर्कता आवश्यक है, कुछ विवादास्पदपूर्ण स्थितियों का सामना जरूर करना पड़ेगा, सरकारी मामलों में किसी से निपटना पड़ेगा, और अगर आपका साझेदारी का व्यापार है, तो यह भी सम्भव है कि अकस्मात् कोई बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ जाय। शेयर सट्टे से दूर रहें तो अच्छा है। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति करने में सफल होंगे।

द्वारा
ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'

Posted By: Chandramohan Mishra