आगरा. रैली की अनुमति लेनी हो या फिर गाडि़यों की, इसके लिए संबंधित अधिकारी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रत्याशी का महत्वपूर्ण समय बर्बाद न हो, इसके लिए आयोग ने बड़ी राहत दी है. कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के लिए अब ऑन लाइन सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है.

घर बैठे कर सकेंगे आवेदन

परमीशन के लिए अब प्रत्याशी को किसी अधिकारी की दहलीज पर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी, इसके लिए 'सुविधा' पोर्टल और एप के जरिए घर बैठे आवेदन कर सकेंगे.

48 घंटे पहले करें आवेदन

सुविधा पोर्टल पर जाने के बाद फार्म खुलेगा, इसे भरकर अपलोड करने के बाद परमिशन के लिए ऊपर एक ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक फार्म खुल जाएगा. इसमें कैंडिडेट्स को अपने जिले का नाम विधानसभा, पार्टी के प्रतिनिधि, तहसील, थाने को सेलेक्ट करना पडे़गा. इतना ही नहीं इवेंट की शुरुआत और समापन की डेट व लोकेशन भी शेयर करना होगा. परमिशन इवेंट से 48 घंटे पहले अप्लाई की जा सकती है. इसके बाद कैंडिडेट की एप्लीकेशन जांच के लिए संबंधित अधिकारी तक चली जाएगी. आवेदन का स्टेट्स ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगा.

इस तरह खुलेगा एप व पोर्टल

- परमिशन के लिए नेताओं को द्धह्लह्लश्चह्य:// ह्यह्व1द्बस्त्रद्धड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ वेबसाइट को सर्च करना पडे़गा

- गूगल प्ले स्टोर से सुविधा एप को वे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

- पोर्टल खोलने के बाद आवेदक को दो ऑप्शन दिखाई देंगे

- इससे 'जनरल इलेक्शन टू द हाउस ऑफ पीपल 2019' कॉल सेलेक्ट करना होगा.

- इसे सेलेक्ट करते ही स्क्रीन पर अपने आप एक फार्म खुल कर आ जाएगा.

- इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट को अपना मोबाइल नंबर भरना होगा.

- मोबाइल नम्बर डालते ही एसएमएस के जरिए आवेदक को एक ओटीपी नंबर मिलेगा.

- इसे समिट करते ही एप्लीकेशन लिखने के लिए एक ऑप्शन खुलकर आ जाएगा.

- इस पर सारी डिटेल भरने के बाद एक फॉर्म कम्प्यूटर या मोबाइल नम्बर पर ही मिलेगा.

- इस फार्म को अच्छी तरह से भरने के बाद तुरंत आवेदन रजिस्टर्ड हो जाएगा.

- खास बात यह है कि फार्म डाउनलोड करने के बाद अपलोड करना होगा. तभी स्टेटस जान सकेंगे.

इनकी ली जा सकेगी परमिशन

- कंस्ट्रक्शन ऑफ स्टेज

- बगैर लाउडस्पीकर गाडि़यों के लिए परमिशन

- गाडि़यों के लिए परमिशन

- मीटिंग और लाउडस्पीकर

- हेलीकॉप्टर एंड हेलीपैड

- बडे़ नेताओं की सभा के लिए

वर्जन

सभा या फिर गाडि़यों की परमिशन ऑन लाइन दिए जाने की व्यवस्था आयोग से की गई है. ऑन लाइन के अलावा संबंधित अधिकारी के यहां पर भी आवेदन किया जा सकता है.

केपी सिंह

अपर जिलाधिकारी नगर

Posted By: Vintee Sharma