- अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए नौ से 16 फरवरी तक होगा नामांकन कार्य

- नाम वापसी की लास्ट डेट है 20 फरवरी, आठ मार्च को पड़ेंगे वोट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए गुरूवार से नामांकन कार्य शुरू होगा। इसके लिए बुधवार देर रात तक तैयारियां चलती रही। नामांकन कार्य पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि इसे लेकर तैयारियां पूरी है। सुरक्षा व अन्य दृष्टि से भी हर मोर्चे पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी। नाम वापसी 20 फरवरी को होगी जबकि वोट आठ मार्च को पड़ेंगे।

सब कर दिया सुपुर्द

आरओ को नामांकन प्रक्रिया के लिए स्टेशनरी मुहैया करायी जा चुकी है। इस स्टेशनरी में नामांकन पत्र से लेकर तमाम प्रारूप के फॉर्म उपलब्ध कराए गए। आयोग की ओर से निर्धारित गाइडलाइन भी उन्हें दी गई। वहीं जहां जहां नामांकन होने हैं वहां सीसी कैमरों के साथ प्रॉपर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। एसएसपी के मुताबिक सुरक्षा को लेकर कई थानों की फोर्स के अलावा पुलिस और पैरा मिलेट्री के जवान भी मौजूद रहेंगे। सीसी कैमरों के अलावा वीडियो ग्राफी भी कराई जायेगी। गाडि़यां गोलघर चौराहे से आगे न आये और कैंडीडेट आचार संहिता का उल्लंघन न करें इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ढोल बाजे और डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

यहां पर होंगे नामांकन

-पिंडरा विधानसभा का- न्यायालय कक्ष, एडीएम प्रशासन।

-अजगरा विधानसभा का- न्यायालय कक्ष, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी।

- शिवपुर विधानसभा का- न्यायालय कक्ष, एडीएम सिटी

- रोहनिया विधानसभा का- न्यायालय कक्ष, उप संचालक चकबंदी।

- उत्तरी विधानसभा का- न्यायालय कक्ष एडीएम (सिविल सप्लाई)

- दक्षिणी विधानसभा का- न्यायालय कक्ष अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय

-कैंट विधानसभा का- न्यायालय कक्ष, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ

-सेवापुरी विधानसभा का- न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस)

Posted By: Inextlive