LUCKNOW: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी 'बीबीएयू' में संडे को ख्7 कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज किया गया। इस एग्जाम में 8म् फीसदी कैंडीडेंट्स ने परीक्षा दी, जबकि क्ब् फीसदी कैंडीडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। यह परीक्षा देशभर के बीस सेंटरों में ऑर्गनाइज की गई थी। इसका रिजल्ट एक हफ्ते में घोषित हो जाएगा। बीस सेंटरों में से पच्च सेंटर सिटी में बनाए गए हैं, जिसमें अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सेठ विशंभर नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, एसएमएस, एमसी सक्सेना इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और ज्ञान इंस्टीट्यूट शामिल हैं। रविवार को तीन पॉलियों में एग्जाम का आयोजन हुआ। प्रवेश परीक्षा समंव्यक प्रो। कुशेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सेंटरों पर स्चुचारू रूप से एग्जाम का स्च्चालन हुआ। इसका रिजल्ट एक हफ्ते में लाने का लक्ष्य बनाया है।

Posted By: Inextlive