First day 860 verified

- 1600 स्टूडेंट्स रविवार को वेरीफिकेशन के लिए पहुंचे

- 840 स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स न होने से वापस जाना पड़ा।

- 450से अधिक अंक नीट में प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स हुए शामिल।

- 321 अंक से लेकर 450 अंक तक पाने वाले स्टूडेंट्स आज होंगे शामिल

- 4 सेंटर्स वेरीफिकेशन के लिए बनाए गए हैं प्रदेश में

- मेरठ, कानपुर , आगरा, लखनऊ में वैरिफिकेशन सेंटर बनाए गए है।

- 13 जुलाई तक किया जाएगा कैंडिडेंट्स का वेरिफिकेशन

मेरठ। एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रविवार को शुरु हो गया। पहले दिन गर्मी और उमस के बीच मेडिकल कॉलेज में वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग राज्यों से स्टूडेंट्स पहुंचे। सीएमएस विभू साहनी ने बताया कि कॉलेज के प्रशासनिक भवन में सत्यापन के लिए करीब 20 काउंटर पर सुबह दस बजे से देर शाम तक सत्यापन का कार्य हुआ। सुबह से ही स्टूडेंट्स और उनके परिजनों की भीड़ जुटने लगी। बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने टोकन दिए लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के बीच टोकन न मिलने लेकर के बीच हंगामा भी हुआ। हालांकि प्रशासन ने स्थिति को जल्द ही काबू कर लिया। पहले दिन दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा,पंजाब व यूपी के अलग-अलग शहरों से स्टूडेंट्स शामिल हुए।

ये डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं

- नीट परीक्षा का रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन

- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सनद

- दूसरे राज्य के स्टूडेट्स के लिए डोमिसाइल

आधारकार्ड

- 1 अप्रैल 2017 से बाद का बना हुआ जाति प्रमाणपत्र

- नीट का स्कोर कार्ड, अगर

- दिव्यांग अभ्यर्थी है तो पीएच का सर्टिफिकेट

- डिफेंस पर्सनल का प्रमाण पत्र,

-फ्रीडम फाइटर, एक्स सर्विस मैन, एनसीसी हैं तो उसका प्रमाण पत्र।

Posted By: Inextlive