-68500 शिक्षक भर्ती में अन्य राज्यों के सेलेक्टेड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

-बेसिक शिक्षा परिषद ने ऐसे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का दिया मौका

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के पूर्नमूल्यांकन में सफल नौ अभ्यर्थियों को भी जल्द ही नियुक्ति मिलने वाली है। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो अन्य प्रदेशों के निवासी हैं, उनकी भी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से पूर्नमूल्यांकन में चयनित अभ्यर्थियों और अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों से ऑन लाइन आवेदन मांगे है। इसके लिए परिषद की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को 28 नवम्बर से 3 दिसंबर के बीच ऑन लाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन पूरा करने के बाद नहीं मिलेगा संशोधन का मौका

सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के ऑनलाइन ई आवेदन पत्र का प्रारूप अभ्यर्थियों को परिषद की वेबसाइट https//upbasiceduboard.gov.in पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन के दौरान 68500 भर्ती परीक्षा के आवेदन में भरे गए डिटेल अनुक्रमांक, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर को निर्धारित वेबसाइट पर भरना होगा। इसके बाद उनको वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। अभ्यर्थियों को आवेदन के पूर्व ही सभी जानकारियों की जांच करनी होगी। क्योकि एक बार आवेदन पूर्ण करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार के संशोधन का मौका अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में जनपद आवंटन होने के बाद भी दूसरे प्रदेश का होने के कारण काउंसलिंग में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। ऐसे अभ्यर्थियों को ऑन लाइन आवेदन पूर्ण करने के बाद काउंसलिंग के बाद निर्धारित तिथि 9 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच आवंटित जिले में प्रतिभाग करने हेतु अर्ह होंगे। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक दस्तावेजों के दो सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटे के साथ ही सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से निर्धारित आवेदन शुक्ल जनरल और ओबीसी 500 रुपए व एससी,एसटी 200 रुपए का बैंक ड्राफ्ट लेकर प्रतिभाग करना होगा।

Posted By: Inextlive