- शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स कॉलेज की आम सभा में प्रत्याशियों को आचार संहिता का ख्याल रखने की नसीहत दी गई

- प्रत्याशियों ने अपने अपने एजेंडे रखे, कॉलेज प्रिंसीपल ने शांतिपूर्वक चुनाव कराने की अपील की

Meerut : शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स कॉलेज में छात्र संघ चुनाव संबंध में छात्राओं की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए अपने चुनाव एजेंडे बताए। प्रत्याशियों के एजेंडे में मुख्य रूप से परिसर के बाहर छात्रा की सुरक्षा, परिसर को वाई फाई सुविधा युक्त कराना, दिल्ली रोड से कॉलेज तक यातायात की सुविधा, कॉलेज के बाहर से शराब के ठेकों को हटाना व छात्राओं की कॉलेज के अंदर व बाहर सुरक्षा था, जिसके बाद चुनाव अधिकारी राजीव पांडे ने प्रत्याशियों व मतदाताओं को लिंगदोह समिति की संस्तुतियां व चुनाव आचार संहिता के बारे में बताया। प्रिंसीपल अमृता कुलश्रेष्ठ ने प्रत्याशियों व छात्राओं से चुनाव को शांतिपूर्वक कराने की अपील की, जिसके बाद प्रत्याशियों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया गया।

आचार संहिता का न करें उल्लंघन

चुनाव अधिकारी राजीव पांडे ने आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी।

- पांच हजार रुपए से ज्यादा का खर्च नहीं किया जा सकता है।

-जीतने के बाद जुलूस निकालना भी उल्लंघन है।

- स्पीकर, जानवर व वाहनों का प्रयोग प्रचार में नहीं किया जा सकता है।

- हस्त लिखित प्रचार सामग्री का ही प्रयोग किया जा सकता है।

- किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत छवि को खराब करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी है जरुरी

चीफ प्रॉक्टर डॉ। रेखा तिवारी ने कुछ जरुरी बातों का ख्याल रखने की अपील की।

- बिना यूनिफार्म व आईकार्ड के एंट्री नहीं होगी।

- मोबाइल एलाउ नहीं है। अगर मोबाइल है तो उसको स्वीच ऑफ कर दिया जाए।

Posted By: Inextlive