- सात सितंबर को चैंबर भवन में होगी वार्षिक आमसभा

- आठ सितंबर को मारवाड़ी भवन में सुबह 9 बजे से शुरू होगा मतदान

- 3400 व्यापारी अध्यक्ष चुनने के लिए करेंगे मतदान

- अब तक 46 उम्मीदवारों ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए दाखिल कराया है नामांकन

रांची: चैंबर चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का नामांकन पूरा हो चुका है। मंगलवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी और इसी दिन दोनों टीमों के अंतिम इक्कीस कार्यकारिणी सदस्यों के नाम भी फाइनल होंगे। इधर, कुणाल अजमानी टीम से चार अतिरिक्त सदस्यों का नामांकन हुआ है। सूत्रों की मानें तो रोहित, विवेक अग्रवाल और पूजा ढाढ़ा नामांकन वापस लेने वाले सदस्यों में हो सकते हैं। इसका कारण, टीम के बाकी बचे उम्मीदवारों में अधिकतर कई बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार विपक्ष की टीम भी तैयार है। इससे टीम कुणाल नामांकन वापसी के दौरान सतर्कता जरूर बरतेगी।

टीम कुणाल में अधिकतर अनुभवी उम्मीदवार

कुणाल अजमानी की नेतृत्व वाली टीम में रोहित और विवेक अग्रवाल को छोड़कर प्रवीण लोहिया, आनंद जालान, मनीष सर्राफ, विकास विजयवर्गीय, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, अश्विनी कुमार राजगढि़या, राम बांगर, संजय अखौरी, नवजोत अलंग व कई ऐसे उम्मीदवार हैं। जो कई बार चैंबर का चुनाव लड़ चुके हैं। और उन्होंने जीत भी हासिल की है।

विपक्षी टीम में सिर्फ आठ उम्मीदवार अनुभवी

दूसरी ओर विपक्षी टीम में किशोर मंत्री, आरडी सिंह, आदित्य मल्होत्रा, श्रवण कुमार, ब्रजेश कुमार, अनिल कुमार, अजय साखुजा आदि को छोड़कर बाकि सभी सदस्य पहली बार चैंबर का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि इनमें अमित शर्मा चैंबर उपसमिति चेयरमैन रह चुके हैं। लेकिन कार्यकारिणी सदस्य के लिए कभी चुनाव नहीं लड़ा है। इसके अलावा अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अर्पित जैन, अरुण कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, दीपेश कुमार निराला, जीवन ठक्कर, रमेश बजाज, रोहित अग्रवाल, संदीप कुमार अग्रवाल, संजीत कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सुमन, शिव कुमार परासर, विनय छापडि़या पहली बार चैंबर चुनाव लड़ेंगे।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999

Posted By: Inextlive