नीलामी प्रकिया में पारदर्शिता बरतने के लिए शासन ने उठाया कदम, कंप्यूटराईज्ड निकलेगा लक्की ड्रा

Meerut। अब ई-लाटरी से भांग के ठेकों की नीलामी होगी। जिससे अब खुली बोली की नीलामी प्रक्रिया बंद हो जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि नीलामी की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शासन ने ये कदम उठाया है।

ई-लाटरी से नीलामी

अब तक मेरठ जिले में 14 भांग के ठेकों की नीलामी के लिए हर साल बोली लगाई जाती थी। जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है उसके नाम ठेका छोड़ दिया जाता था। मगर इस बार शासन ने भांग के ठेकों की नीलामी प्रकिया को बदल दिया है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिले में 14 भांग के ठेके है। इस बार उनकी नीलामी ई-लाटरी के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि ठेकों के आवंटन के लिए पहले आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद उनका कंप्यूटराइज्ड लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। जिसका नाम कंप्यूटर निकालेगा, उसी को ठेके दे दिया जाएगा।

महंगे छूटते है भांग के ठेके

भांग के ठेके सबसे महंगे रेट पर छूटते हैं। कई बार तो उनकी बोली हजारों से शुरू होकर लाखों तक पहुंच जाती है। जिससे दो पक्षों में टकराव की स्थिति भी बन जाती थी। पुलिस भी बुलानी पड़ जाती थी। मगर अब ठेकों की ई-लाटरी द्वारा नीलामी करने से ये नौबत नहीं आएगी।

Posted By: Inextlive