दुनिया की फेमस कंपनी कैनन ने अपने अंतिम फिल्म कैमरे की बिक्री बंद करने की घोषणा कर दी है। डिजिटल के जमाने में सेल्यूलॉयड रोल वाले कैमरे अब बस सिर्फ यादों में रह जाएंगे। इन यादों में जाने से पहले जरा यह भी जान लीजिए कि बाकी कैमरा कंपनियों ने डिजिटल की दौड़ में कब फिल्‍म रोल कैमरों को अलविदा कहा था।

बाकी कंपनियों के बाद अब कैनन ने भी अपने आखिरी 35mm कैमरे को कहा अलविदा

कानपुर। सालों तक फोटोग्राफी की दुनिया के सरताज बने रहे कोडक, निकॉन, फूजीफिल्म या कैनन के सेल्यूलॉयड फिल्म रोल वाले कैमरे तो आपको याद ही होंगे, जिनमें 35 से 36 फोटो खींची जाती थी और स्टूडियो से रील धुलवाकर ही हम उन तस्वीरों को देख पाते थे। पर आज तो जमाना डिजिटल कैमरों का है, ऐसे में दुनिया की एक बड़ी कंपनी 'कैनन' अपना अंतिम फिल्म कैमरा बेचना बंद कर रही है। द वर्ज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक DSLR से लेकर हैंडीकैम और तमाम प्रोफेशनल कैमरा बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनी कैनन ने घोषणा की है कि वह अपना अंतिम फिल्म कैमरा बेचना बंद कर रही है। साल 2000 में पहली बार लांच हुआ था यह EOS-1v कैमरा। वास्तव में 35mm SLR कैटेगरी के इस पॉपुलर कैमरे का प्रोडक्शन तो साल 2010 में ही बंद कर दिया गया था, लेकिन तब से बचा हुआ स्टॉक कंपनी बेचती चली आ रही थी।

 

पेटा पिक्सल की रिपोर्ट के मुताबिक EOS-1vकैमरा एक 35 एमएम एसएलआर प्रोफेशनल कैमरा रहा है, जिसकी डिजाइन के आधार पर ही कंपनी ने पांचवीं जेनरेशन के कई प्रोफेशनल एसएलआर कैमरे लॉन्च किए हैं। अपने इस अंतिम फिल्म कैमरा की पूरी तरह विदाई करने को लेकर कैनन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स को सपोर्ट देने के लिए तुम्हारा धन्यवाद।

31 अक्टूबर 2025 तक करते रहेंगे रिपेयरिंग

कैनन ने अपने बयान में कहा है कि कैमरा बंद होने के बावजूद हम 31 अक्टूबर 2025 तक हम इसकी रिपेयरिंग और मेंटेनेंस करते रहेंगे। हालांकि 31 अक्टूबर 2020 के बाद हम इस कैमरे की रिपेयरिंग रिक्वेस्ट मना भी कर सकते हैं। डिजिटल कैमरा के इस युग में ज्यादातर कंपनियों ने सेल्यूलॉयड फिल्म रोल वाले कैमरा को बनाना और बेचना बंद कर दिया है। अब तो कई मामलों में हाईटेक मोबाइल कैमरों ने ही तमाम प्रोफेशनल कैमरों की जगह ले ली है। वैसे आपको बता दें कि कैनन से काफी पहले ही दुनिया की कई बड़ी कैमरा कंपनियों ने रील वाले कैमरे बनाने और बेचने बंद कर दिए थे। इस लिस्ट में पहला नाम निकॉन का है।

 

निकॉन

न्यूयॉर्क इंस्टिट्यूट ऑफ फोटोग्राफी की वेबसाइट के मुताबिक निकॉन ने तो 11 जनवरी साल 2006 में ही अपना अंतिम 35 MM फिल्म रोल एसएलआर कैमरा बेचना बंद कर दिया था और ऐसा कदम उठाने के पीछे कंपनी ने वजह बताई थी कि अब हम डिजिटल कैमरा प्रोडक्ट्स पर ही फोकस करने जा रहे हैं।

 

कोडक

एक दौर था जब रील बेस्ड प्रोफेशनल और घरेलू कैमरों की मार्केट में धूम थी, लेकिन साल 2005 में कोडक ने बताया कि अब उसके डिजिटल कैमरों की सेल रील वाले कैमरों से ज्यादा बढ़ गई है, तभी तो कंपनी का 54 परसेंट रेवेन्यू डिजिटल प्रोडक्ट की सेलिंग से आ रहा है। इसके बाद ही कोडक ने भी रील वाले कैमरे बंद कर दिए।

 

फूजी फिल्म

न्यू फिल्म स्कूल डॉट कॉम की रिपोर्ट बताती है। दुनिया की एक और बड़ी कैमरा कंपनी फूजी फिल्म ने 2 अप्रैल 2013 में मोशन पिक्चर फिल्म प्रोडक्ट्स सेगमेंट के ज्यादातर प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इसके बाद से फूजी ने डिजिटल कैमरा इक्यूपमेंट और प्रोडक्ट्स पर ही अपना फोकस करना शुरू कर दिया।

Posted By: Chandramohan Mishra