- कैंट बोर्ड ने ऑफिस में लगाया बोर्ड

- एकल खिड़की से होंगे सभी काम

Meerut। कैंट बोर्ड ऑफिस में अब एकल खिड़की से सभी काम होंगे। इसके लिए कैंट बोर्ड ने गेट नंबर एक पर यह सुविधा शुरू की है। यदि खिड़की पर कोई काम नहीं होता है तो सीधे सीईओ से संपर्क कर अपनी परेशानी का हल करा सकते हैं।

ऑफिस से होते थे काम

अभी तक किसी को यदि कुछ काम होता था तो वह सीधे कैंट बोर्ड के ऑफिस में जा सकता था। लेकिन अब एक खिड़की से ही आम आदमी का काम हो सकेगा।

सीधे ऑफिस जाने पर पाबंदी

सीईओ से आम आदमी के लिए अब सीधे ऑफिस जाने पर पाबंदी लगा दी है। यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

चर्चा का विषय

सीईओ द्वारा कैंट बोर्ड ऑफिस में लगाया गए इस बोर्ड को लेकर ऑफिस में काफी चर्चा है। अंदर खाने ऑफिस के कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। क्योंकि अब उनके पास कोई नहीं आ सकेगा। अब केवल एकल खिड़की से ही काम हो सकेगा।

ये होते हैं काम

कैंट बोर्ड ऑफिस में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, नक्शा पास होना, निर्माण कराने के लिए कैंट बोर्ड से अनुमति लेना। पानी का कनेक्शन लेना। सफाई के लिए शिकायत दर्ज कराने का काम होते हैं।

Posted By: Inextlive