- 11 अगस्त को एडविन हरमन की तबियत खराब होने के बाद थमी थी जेसीबी

- 23 को फिर चली जेसीबी तो खा लिया जहर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में किया भर्ती

BAREILLY:

पिछले करीब 50 वर्षो से कब्जे का दंश सह रहे कैंटोनमेंट एरिया स्थित बंग्ला नंबर 58 अब पूरी तरह कब्जा मुक्त हो गया है। वेडनसडे को बंगला नंबर 58 पर जेसीबी गरजी और सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। डीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में बंगला खाली करने का पहला नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद सभी 8 निवासी पर्सनली हाईकोर्ट में पहुंचकर दावा ठोंक दिया। वर्ष 2016 में हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दे दिए। नोटिस की अवमानना पर पूर्व में 11 अगस्त को पहली बार और वेडनसडे को आखिरी बार जेसीबी चलाई गई।

पहले खराब हुई थी तबीयत

वेडनसडे को हुई कार्रवाई के दौरान रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों के साथ कोर्ट के नोटिस के बाद भी पूर्व पार्षद रहे एडविन हरमन की नोंकझोंक हुई। काफी देर तक समझाने और कोर्ट का आदेश दिखाने के बाद भी वह अवैध निर्माण हटाने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में अधिकारियों ने एडविन हरमन को 11 अगस्त को बीमार होने की बात दिलाई और 10 दिनों का समय दिया ताकि वह समझ जाए, लेकिन इसी बीच अधिकारी ध्वस्तीकरण में बिजी हुए तो एडविन हरमन ने पानी में जहर मिलाकर पीने का प्रयास किया। फिर भी वह एक घूंट जहर पी गए। उन्हें मौजूद पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। सेना के मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने चेकअप करने के बाद स्थिति खतरे से बाहर बताई है। उनके परिवार को सदर स्थित बालिका स्कूल के एक कमरे में शिफ्ट करा दिया गया है।

Posted By: Inextlive