लोगों के विरोध और फोर्स की कमी के कारण अटका अभियान

Meerut। कैंट बोर्ड द्वारा कैंट में संचालित सभी 113 डेयरियों को कैंट से बाहर करने के लिए गत दिनों मुनादी कराई गई थी। जिसमें 15 दिसंबर तक कैंट से डेयरियों को बाहर ले जाने की बात भी कही गई थी। साथ ही ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी।

लोगों ने किया प्रदर्शन

15 दिसंबर निकल जाने के बाद भी जब डेयरियां कैंट से बाहर शिफ्ट नहीं हुई तो कैंट बोर्ड ने उन पर कार्रवाई का मन बनाया। जिसके तहत सोमवार को कैंट बोर्ड की टीम तोपखाने के आस-पास की जगहों को खाली करने के लिए पहुंची थी। परंतु वहां लोगों द्वारा टीम को विरोध-प्रदर्शन का सामना पड़ा। जिससे कैंट के अधिकारियों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।

एक टीम का गठन करके मौके पर भेजा गया था। परंतु लोगों के विरोध और कम फोर्स होने के कारण अभियान को रोक दिया गया। अब प्रशासन से बात करके जरुरत के अनुसार फोर्स मांगी जाएगी।

प्रसाद चव्हाण, सीईओ, कैंट बोर्ड

Posted By: Inextlive