- मांगें पूरी न होने तक कांवड़ यात्रा से जुड़े काम न करने की चेतावनी

-मुकदमा वापस लेने की मांग पर आठ दिन से हड़ताल पर हैं कर्मचारी

Meerut। छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा मांगे पूरी ना होने तक कांवड़ यात्रा से जुड़े किसी भी काम को न करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि मुकदमा वापस लेने की मांग के लिए कर्मचारी बीते आठ दिन से हड़ताल पर हैं।

भूख हड़ताल पर बैठे चार लोग

भूख हड़ताल पर पहले दिन चार लोग बैठे हैं। इसमें सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष पूजेश लोहरे, गिरीश सिंह, जयपाल तोमर और सुरेश ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

प्रशासन पर बेरूखी का आरोप

कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन नहीं चाहता कि हड़ताल खत्म हो। उनका कहना है कि आठ दिन हो गए अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई बात नहीं की है।

हम कैंट की जनता नहीं हैं क्या

कर्मचारियों ने कहा कि अब जन प्रतिनिधि कहां है। हमारी मांग जायज है। मामले की निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए। किसी का एकपक्षीय समर्थन करना ठीक नहीं है.हम भी मृतकों के प्रति संवेदना रखते हैं।

इस दौरान नवीन पंत, योगेश भगत, विक्रांत, विजय, सिद्धार्थ, अरूण, राकेश, दुर्गादास, प्रवेश कुमार, विकास, सुधीर, नरेश, बीके त्यागी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive