-पर्यटन मंत्री बोले चमकेगा कैंट स्टेशन, खत्म होगी ई-बोट, ई-रिक्शा की चार्जिग प्रॉब्लम

-डेवलप किए जाएंगे धार्मिक स्थल, पीएम की सौगात चढ़ेगी परवान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी की सौगात परवान चढ़ेगी। ई-बोट और ई-रिक्शा से जुड़ी हर समस्या का समाधान जल्द होगा। ये बातें केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने कही। उन्होंने बीएमसी कंपनी के अधिकारियों से बात कर नाविकों और रिक्शा चालकों की समस्या के समाधान के लिए पर्यटन अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की। कहा कि सपा सरकार केंद्र की योजनाओं को कॉपी कर जनता को गुमराह कर रही है।

पहले चरण के आदर्श स्टेशन में कैंट

पीएम के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई करने आए डॉ। महेश शर्मा ने कहा कि ई-रिक्शा और ई-बोट को लेकर चार्जिग की समस्या आ रही है। इस मामले में बीएमसी कंपनी से बात की गई है। उन्होंने कहा कि कैंट स्टेशन का कलेवर जल्द बदला जाएगा। भगवान बुद्ध की उपदेशस्थली सारनाथ को केंद्र में रखकर काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व पौराणिक स्थल विकसित किए जाएंगे। पर्यटन व रेल मंत्रालय के मध्य हुए समझौते की चर्चा करते हुए कहा कि पहले चरण में 'आदर्श स्टेशन' के रूप में विकसित करने के लिए कैंट स्टेशन समेत देश के पांच स्टेशनों का चयन किया गया है। गंगा के महात्म्य और गंगा उद्गम की गौरव गाथा पर्यटकों को दिखाने के लिए लेजर शो, लाइट एंड साउंड शो की योजना जल्द मूर्तरूप लेगी। जल्द क्रूज परिचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। डॉ। शर्मा ने अधिकारियों संग पर्यटन विकास की योजनाओं की भी समीक्षा की।

Posted By: Inextlive