अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकट से परास्त किया है। इस मुकाबले को जिताने में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की अहम भूमिका रही है। हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़कर अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।


सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बताया जा रहा है कि पृथ्वी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक पृथ्वी ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 65.25 की औसत से 261 रन बनायें हैं। इस पूरी विश्व कप सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 94 रन फाइनल हारने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप मैच में बनायें हैं।

Posted By: Mukul Kumar