-दूसरे दिन लगातार छापेमारी में पकड़ी टीम ने घटतौली

-6 पंपों पर मारा छापा, 4 में मिली घटतौली और मिलावट

मेरठ: प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर घटतौली रोकने उद्देश्य से प्रशासन द्वारा पेट्रोल पंपो पर की जा रही छापेमारी की कार्यवाही गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान साकेत के एक पेट्रोल पंप पर मशीन में गड़बड़ी पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया। वहीं शहर में कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर घटतौली पकड़ते हुए टीम ने जुर्माने और चालान की कार्यवाही की।

छापेमारी से मची खलबली

डीएम समीर वर्मा के निर्देशन में गठित टीम की अगुवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार दूसरे दिन 6 पेट्रोल पंपों पर छापा मारा जिसमें से 4 पेट्रोल पंपों में घटतौली एवं मिलावट की शिकायत मिली है। इलेक्ट्रानिक छेड़छाड़ किसी पंप में नहीं मिली, हालांकि एसटीएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी पेट्रोल पंपों पर मशीनों का कैबिनेट खोलकर गहन परीक्षण किया।

कहां क्या मिला?

1-बेस्ट पेट्रोल पंप, साकेत

डीजल की एक मशीन एक दिन पूर्व ही बदले जाने की जानकारी मिलने पर मशीन को सील कर दिया गया।

2-सिंह फिलिंग स्टेशन, सीसीएसयू रोड

एक मशीन में घटतौली पकड़ी गई, अधिकतम जुर्माने और चालान की कार्यवाही की गई।

3-जय दुर्गे फिलिंग स्टेशन, मेडिकल रोड

जांच में सही पाया गया।

4-गोपाल फिलिंग स्टेशन, पीवीएस रोड

जांच में सही पाया गया।

5-अंश एनर्जी, हापुड़ बाईपास

-दो मशीनों में घटतौली पकड़ी, चालान और अधिकतम जुर्माने की कार्यवाही की गई।

6-साकेत फिलिंग स्टेशन, मवाना अड्डा

-मिलावट की आशंका में पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल के सैंपल लिए गए हैं।

छापेमारी टीम

टीम में एसडीएम मेरठ सदर अरविंद सिंह, एसीएम गुलशन, पूर्ति विभाग के एआरओ मनोज कुमार जायसवाल, विधिक माप विज्ञान विभाग की निरीक्षक शैलजा राय, वीके श्रीवास्तव के अलावा विभिन्न ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

---

गुरुवार को मेरठ के 6 पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गई, जिसमें से 4 में घटतौली और मिलावट की शिकायत मिली है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

-राजेश कुमार, डीएसओ, मेरठ

Posted By: Inextlive