- रिस्पना के पास हुआ हादसा, पुलिस ने क्रेन बुलाकर निकाली कार

देहरादून: हरिद्वार रोड पर रिस्पना के पास खुले नाले में बारिश के दौरान कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोग बाल-बाल बचे। जिस वक्त कार नाले में गिरी, सड़क पर पानी भरा हुआ था। पानी उतरने के बाद क्रेन से कार को निकाला गया।

जलभराव के कारण नहीं दिखा नाला

रिस्पना और चंचल स्वीट शॉप के बीच पिछले वर्ष अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बाद यहां सड़क के दोनों ओर नाले खुले पड़े हैं। रविवार दोपहर को हुई बारिश के बाद यहां जलभराव हो गया। ऐसे में नाला और सड़क दिखाई ही नहीं दे रहे थे। इसी दौरान मेरठ निवासी शेखर दीक्षित अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ रिस्पना से इस सड़क पर मुड़े। मगर सड़क पर जाम लगा हुआ था। उन्हें सड़क की जानकारी नहीं थी, ऐसे में उन्होंने साइड से कार निकालने की कोशिश की। मगर उनकी कार नाले में आधी पलट गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग और पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि क्रेन की मदद से कार को निकालकर ट्रैफिक सुचारू कराया गया। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

Posted By: Inextlive