- नैनीताल-भवाली मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार

- कार का ओवरस्पीड होना माना जा रहा हादसे का कारण

NANITAL: नैनीताल-भवाली मार्ग पर दिल्ली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में चार पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में दो की शिनाख्त कर ली गई है। हादसे की वजह कार का ओवरस्पीड होना माना जा रहा है।

दो शवों की नहीं हुई शिनाख्त

मंगलवार रात करीब आठ बजे भवाली रोड पर पाइंस के पास लोगों ने एक कार को खाई में गिरते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आधी रात को पुलिस कर्मी भगवान सिंह व भूपाल सिंह बमुश्किल करीब एक हजार मीटर गहरी खाई में उतरे तो उन्हें मौके से चार शव बरामद हुए। अंधेरा होने की वजह से रात में शवों को निकाला नहीं जा सका। बुधवार सुबह पांच बजेपुलिस, फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ के करीब दो दर्जन जवान खाई में उतरे और करीब आठ घंटे तक अभियान चलाने के बाद शवों को गेठिया-ज्योलीकोट मार्ग तक पहुंचाया। मृतकों से मिले पहचान पत्र के आधार पर दो की पहचान अंशु कुमार(ख्भ्) पुत्र मुकेश कुमार, निवासी ए-क्ब्0 उत्तराखंड इंक्लेव, बुराड़ी दिल्ली, राहुल चौधरी(ख्8), राजा पार्क रानीबाग दिल्ली के रूप में हुई। दो अन्य शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार चारों युवक दिल्ली के निवासी थे।

Posted By: Inextlive