- ऑन डिमांड पर चोरी करते थे लग्जरी कार

- नेपाल, नागलैंड, मणिपुर आदि स्थानों पर देते थे सप्लायर को

आगरा। लखनऊ एसटीएफ ने कार्रवाई कर अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य पुलिस को पकड़ा है। दोनों लंबे समय से लग्जरी कारों की चोरी कर रहे थे। कई जिलों से यह शातिर वांछित चल रहे थे। कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने इनके पास से एक कार व कुछ नम्बर प्लेट आदि सामान बरामद किया है। दोनो हाईटेक तरीके से चोरी करते थे।

थाना हरीपर्वत से चल रहे थे वांछित

थाना हरीपर्वत पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिरों के नाम दीपक उर्फ बल्ले निवासी जैथरा एटा व प्रदीप भदौरिया निवासी पिनाहट बताया गया है। इंस्पेक्टर थाना हरीपर्वत धर्मेद्र चौहान के मुताबिक दोनों शातिर सदर, सिकंदरा, हरीपर्वत आदि थानों से छह मुकदमों में वांछित थे। शातिरों ने हरीपर्वत क्षेत्र से स्विफ्ट डिजायर कार चोरी की थी। पुलिस तभी उसे इनकी तलाश कर रही थी। इसके अलावा अन्य कई राज्यों की पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

लखनऊ में मिली थी लोकेशन

पुलिस के मुताबिक लखनऊ एसटीएफ को उसके होने की जानकारी मिली थी। एसटीएफ ने उसे लखनऊ से पकड़ लिया। उसे थाना हरीपर्वत पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होने कई वारदातों का इकबाल किया। साथ ही खुलासा हुआ कि वह ऑन डिमांड कार चोरी करते हैं। सप्लायर यदि उनसे लग्जरी कार का कलर तक बताकर चोरी करवाते हैं। विशेष की से वह कार का लॉक तोड़ते हैं। शातिर कार चोरी करने के बाद उसका नम्बर बदल देते थे। जिस कार में पेपर मिलते थे। बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर उसका नम्बर बदल देते थे। साथ ही एनओसी लेकर रजिस्ट्रेशन करा देते थे।

500 कार चोरी कर चुके हैं

पुलिस के मुताबिक अब तक दोनों शातिर करीब पांच सौ कारों को चोरी कर ठिकाने लगा चुके हैं। इनकी हिट लिस्ट में अधिकतर सफारी, डिजायर व बोलेरो होती हैं। गैंग में 20 से 22 लोग हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। डिजायर कार को यह लोग एक से डेढ़ लाख के बीच व सफरी को 70 से 80 हजार व बोलेरो को 55 हजार में बेचते थे।

170 की स्पीड से दौड़ाई कार

पुलिस के मुताबिक प्रदीप कार चलाने में माहिर है। एक बार जब पुलिस उसके पीछे लगी तो उसने कार की गति 170 कर दी। वह आंधी-तूफान की तरह निकल गया था। उसे कार चलाने की सारी टेक्निक पता है। लखनऊ में प्रदीप की ससुराल है।

ब्रांडेड कपडे़ और लग्जरी कार के शौकीन

पुलिस के मुताबिक शातिर ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं। साथ ही होंडा सिटी कार से चलते हैं। उनको देख कर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह शातिर वाहन चोर हैं। वह हवाई जहाज की यात्रा करते हैं। दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए दोनों अक्सर प्लेन से ही जाते थे। शुक्रवार को प्रदीप फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था। उनका रहन-सहन पहनावा हाई प्रोफाइल है।

कई सिटी में हैं मुकदमे दर्ज

पुलिस के मुताबिक शातिरों पर कई शहरों में मुकदमे दर्ज हैं इनमें सागर, ग्वालियर, नोयड, मुम्बई आदि स्थानों पर मुकदमें दर्ज हैं। लखनऊ से 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।

जेल में हुई थी चोर से मुलाकात

प्रदीप छह साल जेल की सजा काट चुका है। सबसे पहले वह दहेज हत्या में जेल गया। इसके बाद वह सागर से जेल गया। इस दौरान उसकी मुलाकात एक वाहन चोर से हुई। इसके बाद उसने बाइक चोरी करनी शुरु की इसके बाद वह कार चोरी करने लगा। एसटीएफ ने उन्हें विकास नगर लखनऊ से पकड़ा है। प्रदीप लखनऊ व उज्जैन में भी जेल में रहा है।

Posted By: Inextlive