- एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में वर्कशॉप का हुआ आयोजन

>DEHRADUN: श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी पथरी बाग कैंपस में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल सांइसेज की ओर से वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स को कैरियर काउंसलिंग के टिप्स दिए गए। स्टूडेंट्स ने रोजगार के विभिन्न अवसर, बाजार में युवाओं की मांग, बाजार में किस प्रकार के कोर्सेस की ज्यादा डिमांड जैसे इश्यूज पर एक्सप‌र्ट्स से राय ली।

कैरियर स्पेशलिस्ट डॉ। सुजेन के साथ संवाद

वेडनसडे को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कैंपस में नई दिल्ली से आई कैरियर स्पेशलिस्ट डॉ। सुजेन सिरकार ने युवाओं के साथ संवाद किया। उन्होंने स्टूडेंट्स से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान समय में तेज प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। एजुकेशन के साथ-साथ आपको आत्मविश्वास, बॉडी लैंग्वेज, भाषा पर अधिकार, चुनौतियों का सामना करने की क्षमता को भी विकसित करना चाहिए। स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आत्मविश्वास के साथ-साथ खुद के व्यक्तित्व पर भी ध्यान देना चाहिए। आपका व्यक्तित्व ही इंटरव्यू के समय सहायक होता है। कैरियर काउंसलिंग में विश्वविद्यालय के योग विभाग, जनसंचार विभाग और ह्यूमैनिटीज विभाग के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस अवसर पर डॉ। गीता रावत (डीन, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल सांइसेज), डॉ। आशीष कुलश्रेष्ठ, विभागाध्यक्ष जनसंचार विभाग, डॉ। सागरिका दास, प्रो। सरस्तवी काला विभागाध्यक्ष योग विभाग, डॉ। अनिल थपलियाल के साथ ही अन्य शिक्षकों ने भी पार्टिसिपेट किया। वर्कशॉप का संचालन अमनदीप कौर ने किया।

Posted By: Inextlive