सीबीआई चीफ आजकल अपने घर पर आने वाले लोगों की वजह से फंस गए हैं. दरअसल सीबीआई और आईटीबीपी के सूत्रों के अनुसार रंजीत सिन्‍हा के घर पर लोगों के आने-जाने वालों का ब्‍योरा रखने के लिए तीसरी डायरी रखी गई है. मूलत: सीबीआई चीफ के घर पर सिर्फ दो डायरीज होनी चाहिए थीं.


सीबीआई चीफ की वाइफ ने रखवाई तीसरी डायरी
सीबीआई चीफ के घर पर आने जाने वाले लोगों का व्योरा रखने के लिए यूज की जा रहीं तीन डायरियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. गौरतलब है कि सीबीआई और आईटीबीपी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि सीबीआई चीफ के घर पर उनके यहां आने जाने वालों का ब्योरा रखने के लिए तीन डायरियों का यूज किया जा रहा है. इस बारे में रंजीत सिन्हा का कहना है कि उन्हें सिर्फ दो डायरियों के बारे में सूचना प्राप्त है और तीसरी डायरी कब रखी गई इस बारे में उन्हें कुछ भी नही पता है. इस बारे में आईटीबीपी के एक ऑफिशियल ने कहा है कि रंजीत सिन्हा पहले आईटीबीपी के चीफ थे लेकिन सीबीआई चीफ बनने के बाद उनसे मिलने वाले लोगों का सिलसिला काफी बढ़ गया. इसलिए उनकी वाइफ ने तीसरी डायरी में सभी लोगों पर नजर रखने को कहा. जवान ने मैडम को दी ज्यादा तवज्जो


आईटीबीपी के अधिकारी के मुताबिक रंजीत सिन्हा की वाइफ के अनुरोध को किसी जवान ने ज्यादा गंभीरता से ले लिया और नजर रखने के साथ ही उनका ब्योरा भी रखने लगा. इस अधिकारी ने कहा कि सीबीआई चीफ की पत्नी चाहती थीं कि चीफ से मिलने वालों की संख्या पर नजर रखी जाए. गौरतलब है कि सीबीआई चीफ के दिल्ली के 2 जनपथ स्थित ऑफिशियल रेजीडेंस में आईटीबीपी के जवानों सहित दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra