- ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर में खेले गए युगल वर्ग के मुकाबले

DEHRADUN: 24वीं अखिल भारतीय डाक कैरम चैंपियनशिप के महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की मैयत्री सरकार व मोनिका पाल की जोड़ी और तमिलनाडु की आशा पद्मनाभन व पी। प्रेमलता ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

मैयत्री व मोनिका का शानदार प्रदर्शन

ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर में चल रही चैंपियनशिप में बुधवार को युगल वर्ग के मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल की मैयत्री सरकार व मोनिका पाल ने उत्तर प्रदेश की पूजा जायसवाल व संगीता सिंह की जोड़ी को 25-14 व 24-11 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की आशा पद्मनाभन व पी। प्रेमलता ने महाराष्ट्र की सोनल मेहर व अर्चना विलांकर की जोड़ी को 21-9 व 21-6 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना की यू। सविथा देवी व रामाश्री ने मध्यप्रदेश की स्वप्निल व मंजू सेठी की जोड़ी को 25-0 व 22-0 से मात दी। चौथे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की रूपल बोयर व भाग्यश्री राणे की जोड़ी ने असम की निवेदिता गोगोई व मिताली धर की जोड़ी को 25-11 व 25-16 से हराकर लास्ट फोर्थ में एंट्री की। वहीं, पुरुष युगल वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के सी। भारती दासन व जीडी किशोर की जोड़ी ने महाराष्ट्र के अशोक गायकवाड़ व नितिन स्वाडकर की जोड़ी को 25-1 व 25-8 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में बिहार के विवेक कुमार व जलज कुमार ने तेलंगाना के वी। शिवानंद रेड्डी व वी। चंद्रपाल की जोड़ी को 25-15 व 16-13 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की।

Posted By: Inextlive