GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू सेंट्रल जोन डेलीगेसी के उपाध्यक्ष डॉ। सुधाकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि 12 दिवसीय इंडोर गेम कॉम्प्टीशन के चौथे दिन कैरम और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन चीफ गेस्ट प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव और स्पेशल गेस्ट डॉ। विजय चहल ने किया। कैरम में कुल 76 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें बालक वर्ग में एमए सेकेंड सेमेस्टर के संदीप कुमार राव फ‌र्स्ट, एमए सेकेंड सेमेस्टर के मो। शाद सेकेंड और रिसर्च स्कालर मो। आसिम थर्ड पोजीशन पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में एमएससी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की तृप्ति जायसवाल फ‌र्स्ट, एमए सेकेंड सेमेस्टर की अंजली श्रीवास्तव सेकेंड और एमए सेकेंड सेमेस्टर की सायबा अफजल थर्ड रही.इसी प्रकार टेबल टेनिस में 30 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट लिया, जिसमें बालक वर्ग के एकल मुकाबले में अभिषेक चौरसिया फ‌र्स्ट, अभिमन्यु यादव सेकेंड तथा अभिलाष मिश्र थर्ड पोजीशन पर रहे। बालक युगल वर्ग में अभिषेक चौरसिया और नीतीश यादव फ‌र्स्ट, रजत राय और शिवेंद्र मणि त्रिपाठी सेकेंड रहे।

टेबल टेनिस के बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में तृप्ति जायसवाल प्रथम, दृष्टि केशवानी द्वितीय तथा स्निग्धा चटर्जी तृतीय स्थान पर रही। जबकि युगल मुकाबले में अंजली केशवानी और स्निग्धा चटर्जी प्रथम एवं अंजली श्रीवास्तव और सायबा अफजल द्वितीय स्थान पर रहे। कल दिनांक 5.2.2020 को बैडमिंटन कॉम्पटीशन का आयोजन होगा।

Posted By: Inextlive