HARIDWAR: पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हरिद्वार शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को सांसद तीरथ सिंह रावत के वाहन चालक ने हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

दिल्ली से पौड़ी जा रहे थे सांसद

सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार तड़के 04:30 बजे दिल्ली से पौड़ी के लिए रवाना हुए थे। हरिद्वार पहुंचकर डामकोठी में विश्राम करने के बाद सुबह लगभग सवा सात बजे सांसद पौड़ी के लिए निकले। हरिद्वार में ही हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सांसद तीरथ रावत की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे सांसद का कार चालक हरीश सिंह नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई। हादसे में सांसद तीरथ सिंह रावत सहित कार में सवार उनके निजी सचिव विजय सती, गनर विजय मैठाणी व अन्य लोग घायल हो गए थे। एम्स ऋषिकेश में सांसद तीरथ सिंह रावत व निजी सचिव विजय सती का इलाज चल रहा है। इस मामले में सांसद के परिचित हरीश लटवाल पुत्र पान सिंह लटवाल निवासी विधायक निवास, कमरा नंबर 22 रेसकोर्स देहरादून ने सोमवार को हरिद्वार शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive