आज हरियाणा सरकार हाई कोर्ट में मुरुथल गैंग रेप केस पर अपनी रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। इस बीच इस मामले से पहले केस की रिर्पोट दर्ज हो गयी है।


आज सौपी जायेगी स्टेटस रिर्पोट हरियाणा के मुरथल में हुए कथित गैंगरेप मामले में राज्य सरकार सोमवार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। इसके साथ ही जाट आंदोलन पर भी स्टेटस रिपोर्ट देने का भी आखिरी दिन है। साथ ही दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने मुरथल में हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले पर डीआईजी हरियाणा राजश्री सिंह ने बताया कि महिला के अलावा किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जांच की बात करते हुए कहा कि महिला ने अपना बयान दर्ज करवाया है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।मुरथल में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का पहला मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि महिला ने मुरथल पुलिस स्टेशन में 22-23 फ़रवरी को गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई है। इससे पहले मुरथल में कथित दुष्कर्म के मामले में चश्मदीदों की रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष गवाही दर्ज की गई। इस मामले में सोनीपत की पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर उपद्रव करने का आराेप है।


मुरथल कांड का सचउधर, मामले की सचाई जानने के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को सोनीपत पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया। डीआइजी राजश्री के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का दौरा करने से पहले मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के अंदर बंद कमरे में एक बैठक भी की है। बाद में जांच टीम ने दो ढाबा संचालकों व ग्रामीणों से भी बातचीत की है। उपद्रव के दौरान जीटी रोड पर उपद्रवियों द्वारा 10 महिलाओं के साथ कथित दुष्कर्म की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सकते में है। शुक्रवार को डीजीपी यशपाल ङ्क्षसघल ने इस मामले में टीम नियुक्त की, जिसमें डीआइजी राजश्री के अलावा डीएसपी भारती डबास व डीएसपी सुरेंद्र कौर को शामिल कर तुरंत जांच के आदेश दिए थे।शुक्रवार को पहुंची थी जांच टीम

टीम शनिवार सुबह मुरथल विवि पहुंची और यहां विश्राम गृह के बंद कमरे में बैठक की। इसके बाद टीम हसनपुर पहुंची और यहां पर सुखदेव ढाबे के संचालक अमरीक सिंह से बंद कमरे में बात की। बाद में बजरंगी ढाबे के संचालक जयभगवान व कई ग्रामीणों से भी टीम ने बातचीत की। संवाददाताओं से बातचीत में राजश्री ने बताया कि वह इस मामले के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं। शीघ्र ही जांच को पूरा किया जाएगा। यदि मीडिया के सामने कोई आता है तो उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी, ताकि घटना की तह तक जाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोई पीडि़त है तो सामने आए उसे पूरा इंसाफ दिया जाएगा। शुक्रवार को इस मामले में फोरेंसिक टीम ने शुक्रवार सुबह हसनपुर-कुराड़ में पहुंचकर साक्ष्यों की जांच की थी। वहीं, बृहस्पतिवार को जीटी रोड के किनारे मिले महिलाओं के अंत:वस्त्रों को पुलिस ने जांच के लिए लैब में भेज दिया है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth