- सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की गिरफ्तारी के लिए बनाई जा रही है टीम

PRAYAGRAJ: पूरे देश में लॉकडाउन है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लोगों को घरों से न निकलने व अन्य एहतियात बरतने के निर्देश एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी किये गये हैं। वहीं बहुत से ऐसे लोग जो सोशल साइट पर आपत्तिजनक व भड़काऊ वीडियो शेयर कर रहे हैं। ऐसे वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। इसी के तहत कर्नलगंज पुलिस ने सोमवार को दो और लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। साथ ही पुलिस अब टीम बनाकर उन आरोपियों की तलाश कर रही है जो आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

आरोपियों को तलाश रही है पुलिस

कर्नलगंज थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर शेयर करने वाले शैलेंद्र इंडियन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शैलेंद्र की आईडी से बनाई गई। इस वीडियो में धार्मिक टिप्पणी की गई हैं। इसी तरह फेसबुक पर भीम लहर और 786 के नाम से बने प्रोफाइल से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भड़काऊ मैसेज अपलोड किया गया। इसके साथ ही आपत्तिजनक तस्वीरें भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई। पुलिस ने दोनों मुकदमों में संगीन धाराओं में केस दर्ज किया हैं। इससे पूर्व रविवार और शनिवार को भी कर्नलगंज पुलिस ने आपत्तिजनक मैसेज ट्वीट और शेयर करने पर मुकदमा दर्ज किया था। अब इन आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।

Posted By: Inextlive