- सदर थाने में नायब तहसीलदार की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

AGRA। आखिरकार भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब से असंतुष्ट जिला प्रशासन ने कठेरिया समेत उनके प्रतिनिधि अनिल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आपको बता दें कि क्म् मार्च को सांसद कठेरिया दिल्ली से ताज एक्सप्रेस द्वारा आगरा कैंट उतरे, यहां से उन्होंने रोड-शो का प्लान किया। लेकिन बाद में कैंसिल कर दिया गया। उन्होंने आगरा कैंट से खंदारी स्थित आवास पर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी, प्रशासन द्वारा उन्हें क्0 वाहन ले जाने की अनुमति प्रदान की थी। बावजूद इसके उन्होंने अपने साथ दर्जनों की तादाद में चार व दुपहिया वाहन लेकर रोड-शो किया, इससे एमजी रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई। इस पर आचार संहिता मॉनीटरिंग कमेटी के प्रभारी एडीएम सिटी प्रेम प्रकाश पाल ने सांसद प्रो। रामशंकर कठेरिया को नोटिस देकर जबाव मांगा गया। सांसद द्वारा दिए गए नोटिस के जबाव से जिला प्रशासन संतुष्ट नहीं हुआ, परीक्षण के उपरान्त डीएम मनीषा त्रिघाटिया के निर्देश सांसद प्रो। रामशंकर कठेरिया और उनके प्रतिनिधि अनिल चौधरी के खिलाफ सदर के नायब तहसीलदार बालकराम यादव की तहरीर पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज हो गया। इस बारे में इंस्पेक्टर सदर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि सांसद और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ धारा क्88 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive