- मैगी मामले में दर्ज हुआ केस, बाराबंकी में 19 जून को होगी सुनवाई

LUCKNOW/BARABANKI: मैगी विवाद की चपेट में फिल्मी सितारे अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा भी आ गए हैं। नेस्ले इंडिया के मुख्य कार्यकारी के साथ इन तीनों कलाकारों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को परिवादी का बयान दर्ज हुआ और सुनवाई क्9 जून को होगी।

कहा, देशद्रोह के अपराधी

अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कहा कि नेस्ले कंपनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं का मैगी नूडल्स बनाने में प्रयोग कर रही है। यह प्रमाणित होने के बाद भी कि मैगी में सेहत के लिए हानिकारक वस्तुओं का मिश्रण किया जा रहा है, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित व प्रीति ¨जटा भारी रकम वसूलकर इस उत्पाद का प्रचार कर रहे हैं। इस तरह तीनों स्टार देशद्रोह के अपराधी हैं।

एफडीए ने भी दाखिल किया मुकदमा

उप्र सरकार ने भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के जरिये नेस्ले इंडिया की दो कंपनियों सहित छह के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक मुकदमा दाखिल किया है। अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। इस वाद में मोहन गुप्ता निवासी इंदिरा नगर, लखनऊ, लाइसेंसी शबाब आलम निवासी इंसाफ नगर, लखनऊ, भारती रिटेल लिमिटेड, भारती क्रीसेंट, बसंत कुंज दिल्ली, ईजीडे साई प्लाजा ओबरी योजना, बाराबंकी, नेस्ले इंडिया कनाट सर्कस, नई दिल्ली, नेस्ले इंडिया नांगल कालान इंडस्ट्रियल एरिया, ताहीवाल, हिमाचल प्रदेश को अभियुक्त बनाया गया है।

Posted By: Inextlive