- बसपा विधायक के घर छापेमारी पर आज जवाब देगी सरकार

LUCKNOW:

शराब की दुकान खोलने के विरोध को लेकर महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले की जांच राज्य सरकार कराने को तैयार हो गयी है। राज्य सरकार गुरुवार को विधानसभा में इस मामले पर अपना पक्ष भी रखेगी। बसपा विधायक सुखदेव राजभर द्वारा उठाए गये इस मुद्दे के बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सरकार को इसका संज्ञान लेने को कहा है। दरअसल मंगलवार को इस बाबत हुए सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था कि 433 महिलाएं ऐसे मामलों में जेल में हैं और कुल 161 मुकदमे हुए हैं। इनमें विवेचना चल रही है। वहीं राजभर ने कहा कि इस नेक काम के लिए जिन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए था, सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया। इनमें तमाम बुजुर्ग महिलाएं भी हैं। सरकार को इन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए।

बीएसपी विधायक का मामला भी उठेगा

वहीं बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के घर पर पुलिस के छापे पर भी सरकार गुरुवार को अपना पक्ष सदन के सामने रखेगी। बीएसपी के लालजी वर्मा ने बुधवार को इस मामले को उठाया, लेकिन अध्यक्ष ने इसे नियमों के अनुरूप नहीं पाया और बोलने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। वहीं लालजी वर्मा ने कहा कि छापे के दौरान पुलिस वे विधायक के साथ अभद्रता की।

Posted By: Inextlive