झारखंड के देवघर में दिए कथित भड़काऊ भाषण के मामले में भाजपा नेता गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ बिहार और झारखंड में एक-एक और एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.


वहीं चुनाव आयोग ने गुजरात के भावनगर ज़िला प्रशासन को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया के कथित भड़काऊ भाषण को लेकर एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.आयोग ने उनके भाषण का टेप भी मांगा है. तोगड़िया ने अपने भाषण में कथित तौर पर हिंदू बहुल इलाक़ों में बसे मुसलमानों को बलपूर्वक निकालने की बात कही थी.समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब न देने और पटना हवाई अड्डे पर पहले की ही तरह भड़काऊ बयान देने के बाद  गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ झारखंड के बोकारो ज़िले के हारला थाने में मामला दर्ज कराया गया है.आचार संहिता का उल्लंघनबिहार के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने मीडिया को बताया कि गिरिराज सिंह के बयान को आदर्श आचर संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग ने पटना के ज़िलाधिकारी को उन पर मामला दर्ज करने को कहा है.


"जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं. आने वाले दिनों में उनके लिए भारत में कोई जगह नहीं होगी. उनके लिए बस पाकिस्तान में जगह बचेगी"-गिरिराज सिंह, भाजपा नेता

चुनाव अधिकारी के मुताबिक़ ज़िला प्रशासन को कहा गया है कि वह गिरिराज सिंह को अपना जवाब दाखिल करने लिए 24 घंटे का समय दे.भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को झारखंड के गोड्डा में आयोजित जनसभा में कहा था, ''जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं. आने वाले दिनों में उनके लिए भारत में कोई जगह नहीं होगी. उनके लिए बस पाकिस्तान में जगह बचेगी.''जिस रैली में गिरिराज सिंह ने ये भाषण दिया उसमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मौजूद थे.पार्टी ने झाड़ा पल्लाउनके इस भाषण की सभी राजनीतिक दलों ने आलोचना की थी. वहीं उनकी पार्टी न इससे दूरी बनाते हुए कहा था कि यह उनका निजी बयान था. इससे पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है.उनके इस बयान पर झारखंड के देवघर ज़िले के मोहनपुर पुलिस थाने में जनप्रतिनिधित्व की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया था.उधर, चुनाव आयोग ने सोमवार शाम गुजरात के भावनगर ज़िला प्रशासन को भणकाऊ भाषण देने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया.

 तोगड़िया ने हिंदू बहुल इलाक़ों से मुसलमानों को बलपूर्वक निकालने की बात कही थी. संवाददाताओं से गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी अनीला रावल ने कहा,'' भावनगर मामले की हम जांच कर रहे हैं और इस मामले में हमने ज़िला प्रशासन को मामला दर्ज करने को कहा है.''प्रवीण तोड़गिया ने अपने बयान से पलटते हुए कुछ मीडिया संस्थानों को क़ानूनी नोटिस भेजा है.

Posted By: Subhesh Sharma