ALLAHABAD: पुलिस अगर चाह ले तो कोई भी मामला चुटकियों में सॉल्व कर सकती है। थर्सडे को कुछ ऐसा ही हुआ। पूर्व डीजीपी एसी शर्मा के भाई की कार गायब हो गई। डीजीपी खुद सिविल लाइंस थाने पहुंचे और कर रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर क्या था। अगले तीन घंटे में ही एक्टिव सिविल लाइंस पुलिस ने कार बरामद कर ली।

कॉफी हाउस के सामने लावारिस मिली कार

पूर्व डीजीपी एसी शर्मा के भाई नरेश चन्द्र शर्मा थर्सडे को किसी को देखने अपने मारुती 800 कार से रेलवे हॉस्पिटल गए थे। दोपहर करीब क्ख् बजे वह हॉस्पिटल से बाहर आए तो दंग रह गए। वहां कैंपस में खड़ी कार गायब थी। उन्होंने अपने भाई पूर्व डीजीपी एसी शर्मा को बताया। मिस्टर शर्मा खुद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंच गए.उन्होंने अपनी कार गायब होने की तहरीर लिख कर दे दी। सिविल लाइंस पुलिस तत्काल ही रिपोर्ट दर्ज कर हरकत में आ गई। चौकी इंचार्ज बीआर बिंद ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइंस कॉफी हाउस के सामने लावारिस हालत में एक कार मिली है। पुलिस को जो कार लावारिस हालत में मिली वह कार पूर्व डीजीपी एसी शर्मा के भाई की थी।

Posted By: Inextlive