भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस समेत सभी अधिकतर पदाधिकारियों पर दर्ज हैं मुकदमें

सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों ने शुरू की कार्रवाई

Meerut। जिले में बीते 11 वर्षो में भाजपा, सपा, बसपा कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए हैं। गौरतलब है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताओं के केस वापस लेने के बयान के बाद पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है।

यह है मुकदमों की स्थिति

2007 बसपा शासन काल

45 मुकदमें बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए

55 मुकदमें सपा नेताओं पर दर्ज किए गए

25 मुकदमें कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज

35 मुकदमें शिव सेना, बजरंग दल समेत अन्य नेताओं पर

40 बसपा नेताओं पर दर्ज मुकदमें खत्म किए गए

15 मुकदमों पर लगी चार्जशीट

2012 सपा शासन काल

35 भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर मुकदमें

25 मुकदमें कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज किए गए

35 मुकदमें शिव सेना, बजरंग दल समेत अन्य नेताओं पर

20 बसपा नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमें

40 सपा नेताओं पर लगे मुकदमों को खत्म किया गया

12 मुकदमों पर लगी चाजर्1शीट

2017 भाजपा शासन काल

7 सपा नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमें

2 मुकदमें बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमें

2 कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमें

2 शिव सेना, बजरंग दल समेत अन्य राजनैतिक पार्टी के मुकदमें

4 बसपा नेताओं पर दर्ज मुकदमें

35 मुकदमों को समाप्त करने के लिए शुरू हुई कार्रवाई

4 मुकदमों पर लगी चार्जशीट

पुलिस सभी तरह के मामले तहरीर आने पर ही दर्ज करती है। मुकदमा दर्ज होते ही उसकी आईओ जांच होती है। सबूतों के आधार पर दर्ज हुए मुकदमें पर कार्रवाई होती है।

मंजिल सैनी एसएसपी

Posted By: Inextlive