पुलिस ने खून से लथपथ पड़े कैशियर को एसआरएन में कराया भर्ती

ALLAHABAD: गंगापार में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को दिन दहाड़े बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कैशियर को गोली मार दी और बैग में रखे दो लाख रुपये लूट कर भाग निकले। बदमाशों द्वारा गोली मारकर लूट की सूचना से पुलिस अफसर भी सन्नाटे में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खून से लतपथ पड़े कैशियर को एसआरएन में भर्ती कराया।

रेलवे क्रासिंग के पास हुई घटना

इलाहाबाद-फै•ाबाद मार्ग पर मऊआइमा बाजार के समीप सोनाटा एग्रो बैंक के मैनेजर दिवाकर चंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी जो नैनी के रहने वाले हैं, सोमवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे कलेक्शन के दो लाख रुपये लेकर अपने कैशियर राम प्रवेश पुत्र रमाशंकर के साथ बाइक से इंडियन ओवरसीज बैंक में जमा करने जा रहे थे। वह थाना परिसर से दो सौ मीटर दूर गए थे। इसी बीच रेलवे क्रा¨सग के निकट एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हमला बोल दिया। तीन युवकों में से एक ने तमंचे से लहराते हुए फायर झोंक दिया। गोली बाइक चला रहे कैशियर को लगी और वह लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया। मौका देख एक बदमाश ने पीछे बैठे मैनेजर से पैसों से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, बाइक सवार तीनो बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ होकर तड़प रहे कैशियर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे एसआरएन अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। दिन दहाड़े लूट की वारदात की सूचना पर एसपी गंगापार सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सोरांव जीतेन्द्र गिरी घटना स्थल पर पहुंच गए।

बदमाशों के धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा

सुनील कुमार सिंह,

एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive