RANCHI:झारखंड में कैशलेस योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए रांची जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। शनिवार को समाहरणालय में सीएससी की ओर से यहां के अफ सरों व कर्मचारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग दी गई। इनमें सीएससी के स्टेट एंकर शंभू कुमार, असिस्टेंट मैनेजर एसएस आलम, एडीएम नक्सल पूनम झा समेत अन्य कई अफसर शामिल थे। बताया गया कि साधारण मोबाइल से भ्000 रुपए तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल नंबर को बैंक के अकाउंट नंबर से लिंक कराना पड़ेगा। इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है। इसका उपयोग गांव में भी आसानी से किया जा सकता है। ट्रेनिंग प्रोग्राम में सभी विभागों से काफ संख्या में अफ सर व कर्मचारी श्ामिल हुए।

बीआईटी मेसरा ने चलाया जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना बीआईटी मेसरा की ओर से कैशलेस अभियान का दूसरा चरण गांवों में चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने लोगों में कैशलेस लेन-देन के प्रति जागरूकता फैलाई। हुम्बाई, पूर्वी मेसरा व पश्चिमी मेसरा में अभियान चलाया गया। इस दौरान कैशलेस के बारे में सारे प्रश्नों के उत्तर दिए गए। कैशलेस के प्रति सारी शंकाओं को दूर किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को यूपीआई, पेटीएम एवं अन्य कैशलेस एप, साधारण मोबाइल व स्वाइप मशीन के यूज की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम समन्वयक प्रो ओपी पांडेय ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन डॉ बिमल कुमार, कासीफ , नितिन, शालिनी, आकृति, शशांक, गौरव, सूरज, रवि, निशांत, हर्ष, विपिन, रंजन, साक्षी, दीपक व अभिनव ने लोगों को जागरूक किया।

Posted By: Inextlive