ऐसे कई उदाहरण देखें गए हैं जिसमें पालतू जानवरों ने अपने मालिकों को बड़े खतरों से बचाया है। अब बिल्ली की आवाज से एक कपल की जान बचाए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्वोत्तर इलाका पेन्सिलवेनिया में एक पालतू बिल्ली ने अपनी मालिक की जिंदगी बचा दी है।


बिल्ली ने बचाई जान हुआ यूं कि अमेरिका के पूर्वोत्तर इलाका पेन्सिलवेनिया में एक कपल रात को गहरी नींद में सो रहा था, अचानक घर में आग लग गई जिसके बारे में किसी को पता नहीं चला, लेकिन घर में मौजूद पालतू बिल्ली ने ये सब होते देख लिया और उसने अपनी सूझबूझ से Meow की आवाज निकाली और मालिकों को लगातार आवाज निकालकर नींद से जगा दिया।

हताहत होने की खबर नहीं घर में लगी इस भयंकर आग से सामान तो पूरी तरह से जलकर खाक जरूर हो गया, लेकिन इससे घर का कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. अग्निशमन अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 'इस कपल की जान बचाने का श्रेय सिर्फ उनकी पालतू बिल्ली को जाता है'. बिहार में पकड़ी गई एक करोड़ की एक छिपकली! भेजी जा रही थी चाइनाआग की भनक तक नहीं लगी
फिलहाल घर के सभी सदस्यों को स्थानीय रेड क्रॉस में रहने की जगह दे दी गई है. डिप्टी फायर चीफ टॉम पेरसियावैली ने इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'घर में स्मोग अलार्म नहीं लगे थे, जिसके चलते घर में सो रहे कपल को आग लगने की भनक तक नहीं लगी, लेकिन घर में मौजूद बिल्ली ने ये सब होते देख लिया और उसने अपनी सूझबूझ से Meow की आवाज निकाली और अपने मालिक को जगाया।

Posted By: Mukul Kumar