Cozy bed & healthy food for cats is healthy in winters.


Keep in mind these points for extra care of pets in winter.• सर्दियों में कोशिश करें की आपकी कैट ज्यादा वक्त घर के अंदर ही रहे. खुले में रहने से उसे हाइपोथर्मिया (below-normal body temperature) हो सकता है. कई बार   कैट्स ठंड से बचने के लिए गर्म कार के इंजन के नीचे भी छुप जाती हैं, जो डेंजरस है. • कैट को हमेशा क्वॉलिटी फूड दें. अगर आप होममेड डाइट देते हैं तो उसमें लिक्विड फिश ऑयल जरूर मिक्स करें. विटमिन ई भी बेनिफीशियल होगा.• यह श्योर करें कि आपकी कैट के लिए हमेशा फ्रेश वाटर अवलेबल हो, क्योंकि प्यास लगने पर वह कहीं से भी पानी पी सकती है जो कोल्ड सीजन में उसके लिए हार्मफुल होगा.
• जनरली पेट्स के लिए जमीन पर एक मैट डाल दिया जाता है, लेकिन सर्दियों में कैट के सोने के लिए सॉफ्ट और वॉर्म बेड तैयार करें. कंफर्टेबल मैट या कार्डबोर्ड बॉक्स पर वॉर्म   ब्लैंकेट रखकर कैट के लिए बेड बना सकते हैं.

 

Posted By: Surabhi Yadav