- सिविल लाइंस डिपो में फ्री आइ चेकअप कैम्प में सामने आयी हकीकत

नम्बर गेम

- 2 ड्राइवरों को मोतियाबिंद की शिकायत

- 12 की आंखों का पावर रहा वीक

- 52 कर्मचारियों की आंखों का हुआ चेकअप

PRAYAGRAJ। सिविल लाइंस डिपो में सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र निरीक्षण के दौरन सामने आया कि 12 बस चालकों की आंखें कमजोर है और दो को मोतियाबिंद है। इन सभी चालकों को कमजोर आंखों के सहारे सफर पूरा कराया जा रहा है। जांच में कामेश्वर नाथ मिश्रा (43), विजय राज यादव (56) की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, वही 12 चालकों को चश्मा लगाने की एडवाइज दी गयी। डाक्टरों ने तुरंत कमजोर आंख वाले चालकों को चश्मा बनाने और मोतियाबिंद वाले चालकों को ऑपरेशन कराने की एडवाइज दी।

गायब थे कई चालक

सिविल लाइंस डिपो में नेत्रों की जांच करने के लिए सर्जन डा। शीतांशु शुक्ला और डा। राजेश सिंह पहुंचे थे। कुल 52 रोडवेज कर्मचारियों की आंखों की जांच की गयी, वहीं दर्जनों चालक गायब रहे, नेत्र परीक्षण कराने वालों में चालक परिचालक और वर्कशॉप कर्मचारी शामिल थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन फ्री चेक कराई गई तो सामने आया कि 12 लोगों को चश्मा लगाने की जरूरत है, वही दो लोगों के आंखों में मोतियाबिंद है। इस तरह का शिविर बीच-बीच में लगाया जाता है।

वीएन तिवारी, एआरएम, प्रयागराज

Posted By: Inextlive