- दिनभर बिजली की चलती रही आंख मिचौली

- हापुड़ रोड पर तीन खंभे गिरे, 33 हजार केवी की लाइन टूटी

मेरठ। शहर में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से पूरे शहर अंधेरे में डूब गया। बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर फॉल्ट हो गए। दिनभर बिजली विभाग के कर्मचारी फॉल्ट को सही करने में लगे रहे। बिजली कटौती का सिलसिला पूरे दिन यूं ही चलता रहा।

यहां हुए फॉल्ट

हापुड़ रोड पर बारिश व तेज हवा के कारण तीन खंभे 33 हजार केवी की लाइन पर गिर पडे। जिसके कारण लाइन टूट गई। देर शाम तक लाइन को जोड़कर आपूर्ति शुरू की गई। वहीं गढ़ रोड पर 11 हजार की लाइन पर फॉल्ट हो गया। इसके अलावा गंगानगर में हाईटेंशन लाइन टूट पड़ी। इसके अलावा दिल्ली रोड, शताब्दी नगर, लिसाड़ी गेट, पल्लवपुरम, साकेत आदि स्थानों पर भी फॉल्ट हुए। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा जलभराव होने के कारण कई स्थानों पर शटडाउन भी लिया गया।

सही करने में लगे रहे कर्मचारी

बिजली विभाग के कर्मचारी दिनभर फॉल्ट को सही करने में लगे रहे। किसी ने छतरी लेकर तो किसी ने बारिश में भीगते हुए खंभे पर चढ़ फॉल्ट को सही किया।

बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर फॉल्ट हो गए थे। जिनको ठीक करा दिया गया है। अन्य स्थानों पर फॉल्ट न हो इसके लिए शटडाउन लिया गया था।

संजय अग्रवाल, एसई शहर बिजली विभाग

Posted By: Inextlive