- पटना एम्स से किया गया है टाईअप, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे इनॉगरेशन

- अब रेलवे स्टाफ को मिलेगी एंजीयोग्राफी, एंजिओपलास्टी और बायपास सर्जरी की सुविधा

PATNA: रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दीघा गंगा पुल पर आज लाइट वेट इंजन को रवाना करेंगे। साथ ही वीडियो लिंक द्वारा ही क्फ्ख् किमी लंबे मानपुर-तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा अन्य अतिथियों के साथ पाटलीपुत्र जंक्शन पर मौजूद रहेंगे। वहीं, इस कार्यक्रम कें बाद सिन्हा पाटना स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉसपीटल जायेंगे और वहां कैथ लैब का इनॉगरेशन करेंगे। इसके बाद रेल राज्य मंत्री कोडरमा के लिए रवाना हो जायेंगे। वहीं कोडरमा स्टेषन से नवाडीह-कावाड़ रेलखंड का उद्घाटन कर डेमू सेवा का शुभारंभ करेंगे।

भ् करोड़ से अधिक की लागत का है कैथ लैब

करबिगहिया स्थित सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल के थर्ड फ्लोर पर कैथ लैब को बनाया गया है। इसके उद्घाटन के बाद रेल कर्मियों को हृदय से जुड़े बीमारियों के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। मालूम हो कि इस कैथ लैब का भ्.म्7 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके शुरु होते ही यहां एंजीयोग्राफी, बाईपास सर्जरी और एंजीयोप्लास्टी भी हो सकेगा। बताया गया कि इस कैथ लैब के सफल संचालन के लिए एम्स पटना से रेलवे ने टाईअप किया है। एम्स पटना के डॉक्टर को जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा, पर वहीं समस्या ये है कि अबतक पर्याप्त पारा मेडिकल स्टाफ के नहीं होने से सफल संचालन में परेशानी होगी। साथ ही इस हॉस्पीटल में डॉक्टरों की भी कमी है। वहीं विशेषज्ञ नहीं होने से लोगों को संदेह है कि इसका कितना लाभ मिल पायेगा।

Posted By: Inextlive