-वीडीए ने ऑनलाइन टेंडर किया जारी, आवारा पशुओं को रहने के लिए किया जा रहा तैयार

VARANASI

शहर में तीन जगहों पर कैटल कॉलोनियां बनाने के लिए मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ऑनलाइन टेंडर जारी कर दिया। फ‌र्स्ट फेज में चोलापुर, महेशपुर (चोलापुर ब्लाक) व छित्तनपुरा में कॉलोनियां बनेंगी। इन कॉलोनियों के विकास पर करीब सवा दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें रोड, बिजली, पानी के साथ ही गोवंशों के रहने की पूरी व्यवस्था होगी।

छह जगह बनाने का प्लान

दरअसल, शहर में आवारा पशुओं की भरमार को देखते हुए नगर निगम की संस्तुति पर शासन ने कैटल कॉलोनी विकसित करके इन गोवंशों को रखने का निर्णय लिया। अर्बन एरिया से सटे छह जगहों पर यह कॉलोनी बनाने की योजना बनी। वीडीए ने इसका डीपीआर तैयार किया है। इसके लिए जमीन चिह्नित किया जा चुका है। वीडीए के एई अनिल यादव ने बताया कि सर्वाधिक बजट छित्तनपुरा कैटल कॉलोनी के लिए रखा गया है। इस कॉलोनी को बनाने में करीब 1.15 करोड़ खर्च होंगे। वहीं चोलापुर के लिए 86 लाख और महेशपुर कैटल कॉलोनी पर 24 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।

Posted By: Inextlive