माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों द्वारा लखनऊ के कारोबारी को जेल में बंधक बनाकर पीटने और उसकी कई कंपनियों को अपने नाम कराने के मामले में सीबीआई ने अतीक के अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया।


- लखनऊ के कारोबारी को देवरिया जेल में बंधक बनाने का मामला- सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा गयालखनऊ (ब्यूरो)। माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों द्वारा लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को देवरिया जेल में बंधक बनाकर पीटने और उसकी कई कंपनियों को अपने नाम कराने के मामले में सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार देर रात अतीक के अकाउंटेंट पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने अकाउंटेंट को आज कैसरबाग स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में सीबीआई को अतीक के पुत्र उमर की भी तलाश है जिसके खिलाफ अदालत ने सीबीआई को गैर जमानती वारंट दे रखा है।अतीक जाएंगे गुजरात, देवरिया जेल कांड की होगी सीबीआई जांचतैयार किया था प्लान
सूत्रों की मानें तो अतीक के अकाउंटेंट पवन की देवरिया जेल कांड में अहम भूमिका होने के चलते उसे अरेस्ट किया है। इससे पहले 17 जुलाई को सीबीआई ने पवन के इंदिरानगर स्थित आवास पर छापेमारी कर मोहित जायसवाल की कंपनियों से जुड़े तमाम दस्तावेज बरामद किए थे। जांच में सामने आया है कि पवन ने अतीक के साथ मिलकर मोहित की कंपनियों को ट्रांसफर कराने का प्लान बनाया था। वहीं जेल में पवन ने भी मोहित को धमकाया था और उमर के साथ मिलकर उसकी पिटाई की थी। ध्यान रहे कि 17 जुलाई को प्रयागराज और लखनऊ में अतीक के छह ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सीबीआई ने अतीक के साले जकी अहमद को भी गिरफ्तार किया था।lucknow@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra