सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सारधा चिट फंड घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ने एसआईटी का गठन किया है.


सबसे पहले हासिल करेगी दस्तावेजसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को सीबीआई ने सारधा चिट फंड घोटाले की जांच के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर नार्थ-इस्ट के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. बिहार, पश्चिम बंगाल नार्थ-इस्ट और ओडिशा के अधिकारी भी एसआईटी का हिस्सा होंगे. एसआइटी सबसे पहले इस घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेजों को हासिल करेगी. वहीं सीबीआई इसको एक बड़े घोटाले के तौर पर ले रही है. तीन राज्यों की पुलिस की मदद
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से वेस्ट बंगाल में सारधा कंपनी और ओडिसा की उन 44 फर्मो की जांच करने को कहा था जो चिट फंड घोटाले में शामिल हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राज्यों की पुलिस से जांच एजेंसी को हर तरह का सहयोग देने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राज्यों की पुलिस से केस से संबंधित सभी दस्तावेज भी सीबीआई को उपलब्ध कराने को कहा था.

Posted By: Subhesh Sharma