- मेडिकल कॉलेज के साल 2012 से 2014 तक के फ‌र्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की जानकारी मांगी

- पुराने के साथ अब नए स्टूडेंट्स पर भी जांच की तलवार

KANPUR: मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने जीएसवीएम के तीन साल के स्टूडेंट्स की जानकारी तलब की है। इससे पहले साल 2009 से लेकर 2013 बैच के स्टूडेंट्स पर ही मध्य प्रदेश की एसटीएफ और एसआईटी ने शिकंजा कसा था। इन्हीं बैचों के ज्यादातर स्टूडेंट्स अरेस्ट भी हुए थे। वहीं फ्राईडे को सीबीआई ने भोपाल से इस संबंध में जानकारी मांगने से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की परेशानी भी बढ़ गई है।

तीन साल के स्टूडेंट्स की सूची मांगी

भोपाल सीबीआई ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट सेक्शन में पत्र भेज कर साल 2012,13 और 2014 में मेडिकल कॉलेज में आए एमबीबीएस के नए स्टूडेंट्स के नामों की सूची मांगी है। एसआईटी की जांच में 2012 और 2013 बैच के कई स्टूडेंट्स जेल जा चुके हैं। वहीं अभी तक जब एसआईटी या एसटीएफ मेडिकल कॉलेज आती थी तो कुछ सिलेक्टेड स्टूडेंट्स के ही रिकार्ड लेती थी लेकिन इस बार सीबीआई ने इन तीन सालों में आए सभी स्टूडेंट्स की सूची मांगी है। ऐसे में सीबीआई की जांच का दायरा और भी बढ़ता दिख रहा है। इससे स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ना भी तय है। छात्र प्रभारी प्रो। सीमा निगम के मुताबिक सीबीआई ने जो जानकारी मांगी है उसे जल्द से जल्द मुहैया करा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive