केंद्र सरकार की ओर से सीबीआइ को स्वायत्तता प्रदान करने संबंधी सिफारिशों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से दाखिल इस हलफनामे के मुताबिक सीबीआइ को और अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की मांग की गई है.


तीन साल हो डायरेक्टर का कार्यकालसुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई इस हलफनामे में सीबीआइ निदेशक की नियुक्ति दो वर्ष के लिए किए जाने संबंधी सिफारिश को बहुत छोटी अवधि का बताया गया है, तथा इसे तीन साल किए जाने की मांग की है. इतना ही नहीं हलफनामे में सीबीआई निदेशक को सीधे केंद्रीय गृह मंत्री से बात करने का अधिकार देने की मांग की गई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh