सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का परिचित और पति पीटर मुखर्जी का पूर्व कर्मचारी भी सीबीआइ के शक के घेरे में आ गया है। जांच एजेंसी ने कोलकाता के इस व्यक्ति के घर की जांच कर कुछ सुराग हासिल किए हैं। इनसे शीना की हत्या से जुड़े नए खुलासे की उम्मीद है।


पीटर मुखर्जी की कंपनी में कर चुका है कामसीबीआइ के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता का रहने वाला इंद्राणी का यह परिचित व्यक्ति उसके पति पीटर मुखर्जी की कंपनी में काम कर चुका है। उसके कोलकाता स्थित घर की हाल ही में तलाशी ली गई है। यह छानबीन इंद्राणी से पूछताछ में हुए खुलासे की कड़ी जोडऩे के लिए की गई। अब तक सामने नहीं आया परिचितशीना बोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस की अब तक की छानबीन में इस परिचित व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आ पाई थी। सीबीआइ को मिली यह नई कड़ी हत्याकांड से जुड़े नए खुलासे और संभावित उद्देश्य को भी उजागर कर सकती है। उभर सकता है नया एंगल
सीबीआई सूत्रों के अनुसार नए सुराग से इस सनसनीखेज हत्याकांड का एकदम नया एंगल भी उजागर हो सकता है। जांच एजेंसी हत्या के उद्देश्य का पता लगाने में जुटी हुई है। 24 अप्रैल 2012 को शीना की हत्या कर उसका शव रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाने के मामले में अब तक शीना की मां इंद्राणी, पूर्व पति संजीव खन्ना व ड्राइवर श्याम रॉय को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये तीनों अभी जेल में हैं। PTI

inextlive from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh