- मुख्य खजांची ने 35 हजार चेक काटे थे जिनकी नहीं हो सकी जांच

- 47 चेक से पौने तीन करोड़ रुपए गबन का ही चल सका पता

BAREILLY@inext@inext.co.in

BAREILLY : हेड पोस्ट ऑफिस में करोड़ों रुपए हुए गबन मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। क्योंकि पुलिस और विभाग की पांच महीने से चल रही जांच में अभी तक सिर्फ 47 चेक से निकाले गए पौने तीन करोड़ रुपया अकाउंट से निकाले जाने का पता चल सका है। जबकि, आरोपी मुख्य खजांची ने 35 हजार से ज्यादा चेक जारी किए थे, उन चेकों की थाह अभी तक हुई जांच में नहीं लग सकी है।

 

22 फरवरी को खुला मामला

घोटाले का मामला 22 जनवरी 2018 को प्रकाश में आया था। अभी तक हेड पोस्ट ऑफिस की टीम ही मामले की जांच कर रही है। अभी तक वाईके शर्मा द्वारा काटे गए सभी चेक की जांच नहीं हो सकी है। खजांची पद पर रहते हुए वाईके शर्मा ने 35,400 चेक काटे थे। इनमें अभी तक जांच में 47 चेक फर्जी पाये गये हैं। जिसके जरिए 2 करोड़ 73 लाख 25 हजार 774 रुपए का गबन किया गया है।

 

12 लोग हो चुके हैं सस्पेंड

इस मामले में अभी तक वाईके शर्मा सहित 12 लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है। वाईके शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों का बैंक अकाउंट सीज कर दिया गया है। वहीं डीएम ने बदायूं रोड पर स्थिति मकान की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। ताकि, आरोपित धोखे से अपनी प्रॉपर्टी बेच न दे। वाईके शर्मा द्वारा काटे गए चेकों की जांच अभी तक चल ही रही है।

 

वाईके शर्मा ने जो गबन किए हैं उसकी जांच अभी चल रही है। मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के लिए लेटर लिखा है।

वीके सिंह, एसएसपीओ, हेड पोस्ट ऑफिस

Posted By: Inextlive