नेहा हत्याकांड का मामला उलझता ही जा रहा है. फ्राइडे को सीबीआई की टीम ने नेहा हत्याकांड के बाद उस समय जांच करने वाली फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम से पूछताछ की. सोर्सेस के मुताबिक फॉरेंसिक टीम से पूछताछ में सीबीआई की टीम को कई सुराग मिले है.


गौरतलब है कि पुलिस ने भी अपनी जांच के बाद भी घटनास्थल को सुरक्षित रखा था। सीबीआई की टीम ने ही डीईआई की नैनो टेक्नोलॉजी लैब का ताला गुरुवार को खोला था। लैब के फर्श पर पड़ा नेहा का खून अब सूख चुका है पर खून के निशान अभी भी लैब में मौजूद हैं जिसे देखकर सीबीआई की टीम ने अंदाजा लगाया कि किस तरह संघर्ष हुआ होगा। इस मामले में सीबीआई की टीम ने नेहा की मां और भाई को भी कैंपस में बुलाया था। नेहा हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस और प्रशासन पर काफी दबाव बन रहा है। इसी को लेकर सीबीआई की टीम लगातार सक्रियता बनाए हुए है।

Posted By: Inextlive